Zindagi Ki सच्ची बाते कोट्स, Zindagi Ki Sacchi Baate In Hindi

सच्ची बाते कोट्स, Sacchi Baate In Hindi Islamic Quotes



Islamic Sacchi Baate Quotes, Life-Changing Quotes About Islamic, Islamic Quotes For Life, Zindagi Ki Sacchi Bate Quotes In Hindi


Zindagi Ki सच्ची बाते कोट्स, Zindagi Ki Sacchi Baate In Hindi


 

Zindagi Ki सच्ची बाते कोट्स, Zindagi Ki Sacchi Baate In Hindi

बदला लेने में क्या मजा है, मजा तो तब है जब तुम, सामने वाले को बदल डालो..


डरिये वक़्त की मार से, बुरा वक़्त किसीको बताकर नही आता


किसी की मजबूरियाँ पे न हँसिये, कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नहीं लाता...!!


सिखा न सकी जो उम्र भर तमाम किताबे मुझे.. करीब से कुछ चेहरे पढे और न जाने कितने.. सबक सीख लिए। 



वक़्त तो अब लफ़्ज़ों में दिया जाता है, रूबरू तो महज दिखावा किया जाता है। 




शायद मैं इसीलिए पीछे हूं, मुझे होशियारी नही आती, बेशक लोग ना समझे मेरी वफादारी, मगर यारो मुझे गद्दारी नही आती।


सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनो पर भी शक करना मेरी फितरत में तो गैरों पर भी भरोसा करना था! 😔



किसी के पास सब कुछ हो, तो जलती है दुनियाँ, किसी के पास कुछ ना हो, तो हँसती है दुनियाँ, लेकिन मेरे पास तो मेरे माँ-बाप है,जिसके लिए तरसती है दुनियाँ


कदर कर लो उनकी जो तुमसे,बिना मतलब की चाहत करते है,दुनिया मे ख्याल रखने वाले कम,और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है!


कोई खुशियों की चाह में रोया, कोई दुखों की पनाह में रोया,अजीब सिलसिला हैं ये “ज़िंदगी” का..कोई भरोसे के लिए रोया,कोई भरोसा कर के रोया!! 


दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वहीं होता है, जहाँ एक हल्की सी मुस्कराहट और छोटी सी माफ़ी से,ज़िन्दगी दोबारा पहले जैसी हो जाती है,


नफरत कमाना भी आसान नहीं हैं इस दुनिया में बहुत सी खुबिया रखनी पड़ती हैं किसी की आँखों में खटकने के लिए


झूट वाले कहीं से कहीं बढ़ गए , और मैं था कि सच बोलता रह गया ,,


हम भी कभी मुस्कुराया करते थे, उजाले मे भी शोर मचाया करते थे, उसी दिए ने जला दिया मेरे हाथो को,जिस दिए को हम हवा से बचाया करते थे! 😔🔥


घड़ी की टिक टिक को मामूली न समझो बस यूँ समझ लीजिये ज़िन्दगी के पेड़ पर कुल्हाड़ी के वार है


यदि आप सही है तो आपको गुस्सा होने की जरूरत नहीं और यदि आप गलत है तो आपको गुस्सा होने का कोई हक नहीं


यदि आप सही है तो आपको गुस्सा होने की जरूरत नहीं और यदि आप गलत है तो आपको गुस्सा होने का कोई हक नहीं


कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता हैं कोई निखर जाता हैं कोई बिखर जाता हैं


ज़िन्दगी कभी आसान नही होती इसे आसान बनाना पड़ता हे कुछ नज़र अंदाज करके कुछ को बर्दाश्त करके


यूँ ही बे-सबब नही बनते भँवर दरिया में, ज़ख्म कोई तो तेरी रूह में उतरा होगा। 🧚‍♀️


इस जमाने में वफ़ा की तलाश ना कर मेरे दोस्त, वो वक़्त और था जब मकान कच्चे और लोग सच्चे हुआ करते। 😔


चुप रहना ही बेहतर है, जमाने के हिसाब से धोखा खा जाते है, अक्सर ज्यादा बोलने वाले! 😔


कुछ लोग कहते हैं कि बदल गये है हम, उनको ये नही पता कि अब सभंल गये है हम।


एक चाहत होती है, जनाब अपनों के साथ जीने की, वरना पता तो हमें भी है कि.. ऊपर अकेले ही जाना है।


पूरी उम्र सीख न सके जो किताबे पढ़कर करीब से कुछ चेहरे पड़े तो न जाने कितने सबक सीख लिए


किसी की मजबूरी का मजाक ना बनाओ यारों ज़िन्दगी कभी मौका देती है तो कभी धोखा भी देती है


किसी की मजबूरी का मजाक ना बनाओ यारों ज़िन्दगी कभी मौका देती है तो कभी धोखा भी देती है


मंजिल मिले ना मिले ये तो मुकदर की बात है !! हम कोशिश भी ना करे ये तो गलत बात है…


फूल कभी दो बार नहीं खिलते, जन्म कभी दो बार नहीं मिलते,मिलने को तो हजारो लोग मिल जाते हैपर हजारो गलतियां माफ़ करने वालेमाँ बाप नहीं मिलते..!!!!



“समुद्र बड़ा होकर भी, अपनी हद में रहता है, जबकि इन्सान छोटा होकर भीअपनी हद भूल जाता है…!!!”


यूँ असर डाला हैं मतलबी लोगो ने दुनिया पर हाल भी पूछो तो लोग समझते हैं की कोई काम होगा


छोटा बनके रहोगें तो मिलेगी हर बड़ी रहमत दोस्तों बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार देती है 


वक़्त के साथ सब कुछ बदल जाता है लोग भी रास्ते भी एहसास भी और कभी कभी हम खुद भी


अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में


फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर मे फर्क होता है किस्मत और लकीर में


तुम निचे गिरके देखो कोई नही आएगा उठाने तुम जरा उड़कर तो देखो सब आयेंगे गिराने


किसी गरीब को मत सताना वो तो बस रो देगा पर उपरवाले ने सुन लिया तो तू अपनी हस्ती खो देगा



धूप में निकलो, घटाओं मैं नहाकर देखो, जिंदगी क्या है किताबों को हटाकर देखो


इसान मरता है तो मर जाये लेकिन कभी भी उन सहारों पे भरोशा न करें जो कई बार उसकी बुनोयादों को हिला चुके हो




Comments

Popular posts from this blog

Bimar ki Ayadat ki Dua - बीमार आदमी को देखने की दुआ सीखे - As’alullaahal-‘Adheema Rabbal-‘Arshil-‘Adheemi ‘an yashfiyaka.

30+ Ertugrul Ghazi Best Quotes In Hindi 2023

islamic quotes about life hindi with images