Azan ke Baad ki Dua in Hindi | अज़ान के बाद की दुआ - ‘अल्लाहुम्म रब्ब हाजिहिद दअवतित ताम्मति वस्सलातिल काइमति आति सय्यिदिना मुहम्मदा निल वसि ल त वल फदि ल त वद द र जतर्रफी अ त वब अस्हु मकामम महमु दनिल् लजी व अत्तहू वरजक्ना शफा अ तहू यौमल क़ियामति इन्नका ला तुख्लिफुल मीआद।’
अस्सलाम अलैकुम दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज के इस पोस्ट में जानगे Azan ke Baad ki Dua in Hindi के बारे में बहुत से लोग गूगल पर सर्च करते है Azan ke Baad कोनसी दुआ पढ़ी जाती है ऐसे में हम यह आर्टिकल लेकर आये है जिससे आप अज़ान के बाद की दुआ याद करने में आसानी हो Azan ke Baad ki Dua in Hindi | अज़ान के बाद की दुआ यहां आपको अज़ान की फ़ज़ीलत और उसके और अज़ान के अहकामात के बारे में जानेगे दोस्तों अज़ान की एक बहुत बड़ी फ़ज़ीलत मानी जाती है यह आपको अलग अलग भाषा में इसकी दुआ के बारे में अच्छे से बताया गया है तर्जुमे के साथ दोस्तों अज़ान दिन में 5 बार पढ़ी जाती है जब भी नमाज़ का टाइम होता है ऐसे में नमाज़ के बुलावे के लिए अज़ान लगायी जाती है अज़ान क्या है अज़ान दिन में 5 बार लगायी जाती है जिसका मतलब ऐलान होता है जिसका मतलब ये ये वक़्त नमाज़ का वक़्त है जिसे लोगो को मस्जिद में बुलाने के लिए किया जाता है अगर दूसरे अल्फ़ाज़ में यह भी कह सकते है कि अल्लाह के घर में यानी मस्जिद में नमाज की दावत के लिए पुकारना ही अज़ान है। यह सिर्फ मस्जिद के लिए नहीं होती यह नम...