Islam Ki Acchi Baate
assslam alekum aaj deen islam ki acchi bate batane ja rhe hai in hindi me with images jo allah ki baatein hindi me hai aapko ye naseehat ki baate jaroor padni chahiye mujhe umeed hai aapko jaroor pasand aayegi quraan aur allah ke deen iman ki baate Islam Ki Acchi Baate 1. नमाज़ मिट्टी के इन्सान को सोने का बना देती है. 2. कुरआन कहता है “अपने दुश्मनों की चालों से परेशान ना हुआ करो बेशक तुम्हारा रब सबसे बेहतरीन चाल चलने वाला है. 3. तुम वो मांगते हो जो तुम्हे अच्छा नज़र आता है और अल्लाह वो देता है जो तुम्हारे लिए अच्छा होता है. 4.रब से अपनी बात मनवानी हो तो उसकी भी माननी पड़ती है और जिसको उसकी मानने की आदत पड़ जाये उसकी अपनी बहुत कम रह जाती है. 5.मेने कहा थक चूका हूँ जवाब आया खुदा की रहमत से ना उम्मीद ना हो. 6.हम समझते हैं की अल्लाह हमें ऊपर से देख रहा है जबकि वो हमें अन्दर से देखता है. 7.जिस किताब की इब्तेदा ही अल्हम्दोलिल्लाह से होती है उस पर ईमान लाने वाला नाशुक्रा और ना उम्मीद केसे हो सकता है 8.कोई कितनी ही ना इंसाफी कर ले आखिर में इंसाफ तो उसी ज़ात ने करना है. 9.फ़...