Hazrat Ali Quotes in Hindi - हज़रत अली के अनमोल वचन
हेलो दोस्तों आज के इस नए पोस्ट में जानगे Hazrat Ali Quotes in Hindi- हज़रत अली के अनमोल वचन और हज़रत अली की हदीस हिंदी में यह तक गूगल पर सर्च हजरत अली की प्यारी बातें कर उर्दू और english में भी इस पोस्ट में हम आपको बेहतरीन images के साथ हज़रत अली शेर खुदा के कोट्स बताने वाले है Also Read - Pathan Attitute Sayari With Images Hazrat Ali Quotes in Hindi जब आँखें नफ्श की पसंदीदा चीजें देखने लगें तो दिल अंजाम से अंधा हो जाता है। तुम्हारा नफ्स बहुत कीमती है, इसे जन्नत से कम किसी कीमत पे न बेचना, खुदा के नजदीक सबसे ज्यादा गुनहगार चीज झूठ बोलने वाली जुबान है। झूठे की सबसे बड़ी सजा ये है की उसके सच का भी कोई ऐतबार नहीं करता। अगर तुम्हें यकीन हो जाए के तुम्हारा रिज्क खुदा के पास है तो फिर रिज्क को नहीं खुदा को तलाश करो जिस के पास तुम्हारा रिज्क है। अगर तुम किसी को धोखा देने में कामयाब हो जाते हो, तो ये मत सोचो की वह कितना बेवकूफ है, बल्कि ये सोचो की उसको तुम पर ऐतबार कितना था। दुनिया में बेहतरीन इंसान वो है जिसके लिए कोई रोये और बुरा इंसान वो है...