muhammad ali motivational quotes hindi - मुहम्मद अली के अनमोल वचन
मुहम्मद अली के प्रेरक कथन जीवन की सबसे बड़ी जीत उन चीजों से ऊपर उठ जाना है जिसे हम कभी बहुत ज्यादा महत्त्व देते थे . अब मैं स्वर्ण पदक जीत चुका था . लेकिन इसका कोई मतलब नहीं था क्योंकि मेरी त्वचा का रंग सही नहीं था . असम्भव कुछ नहीं है . जब प्रेम , करुणा , और दिल के और एहसासों की बात होती है , तो मैं समृद्ध हूँ . इतिहास में सच्चे महान लोग कभी अपने लिए महान नहीं होना चाहते थे . वो बस इतना चाहते थे कि दूसरों का भला करें और ईश्वर के करीब हो जाएं . बिना डर के हम बहादुर नहीं हो सकते . बुद्धिमत्ता ये जानना है कि कब आप बुद्धिमान नहीं हो सकते . अल्लाह सबसे महान हैं . मैं तो बस सबसे महान बॉक्सर हूँ . जो आप सोच रहे हैं वो आप बन रहे हैं . अपने सपनो को सच करने का सबसे अच्छा तरीका है जाग जाओ एक महान चैंपियन बन्ने के लिए आपको इस बात में यकीन करना होगा कि आप सर्वश्रेस्ठ हैं . अगर नहीं हैं तो होने का दिखावा करिये कि आप हैं . चैंपियंस जिम में नहीं बनाये जाते . चैंपियंस किसी ऐसी चीज से बनाये जाते हैं जो उनके भीतर कहीं होती है – एक इच्छा , एक सपना , एक विज़न . उ...