Dua Quotes In Hindi
Dua Quotes In Hindi अय खुदा मैं ने खुद अपने उपर जुल्म किया तू मुझे मुआफ़ फ़रमा दे। क़ुरआन 28,16 इफ्तार के वक्त दुआ रद्द नहीं होती अल्लाह ने फ़रमाया रोज़ेदार की दुआ इफ़्तार के वक्त रद्द नहीं होती “या’अल्लाहﷻ” “रमजान_उल_मुबारक” के महीने में रोजे के साथ “मस्जिद” में “नमाज” पढ़ने की तोफीक अता कर। ऐ अल्लाह…..!! मेरी हर सुबह का आगाज मेरी मेहनत…..तेरी रहमत मेरी हरकत….तेरी बरकत मेरा सफ़र….तेरी हिफाजत से हों…!! और हर शाम का खात्मा मेरी तौबा….. तेरी कबूलियत से हों..!! Best Islamic Dua Quotes ऐ मेरे रब मेरी, मेरे घर वालों की, मेरे वालिदैन, बहन, भाई, रिश्तेदारों, दोस्तों और जिनको मैं जानता हं सबकी खैर फरमा, ऐ मेरे रब हमारी तकलीफों और परेशानियों को दूर फरमा और हमें नेक राह पर चलने की तौफीक अता फरमा!! रसूल अल्लाह ने फ़रमाया अज़ान और इक़ामत के दरमियान की दुआ नहीं की जाती अल्लाह आपको हर उस चीज़ से नवाजे जिसमे खैर ओ बरकत, राहत, सेहत, और जिंदगी का सुकून हो आमीन या अल्लाह उन सबको सबर दे जो चेहरे से मुस्कुराते हैं मगर दिल से टूटे हुए हैं Dua Ka Asar Quotes या अल्लाह मौत से डर नहीं क़यामत से भी ...