Posts

Showing posts with the label Safar Ki Duaa

Safar ki Dua in 2022 | सफर की दुआ क्या है , Duaa For Travelling Arabic

Image
 अस्स्लामू अलैकुम दोस्तों जब कभी हम सफर पर जाते  है तो कभी -कभी बहुत से लोग गूगल पर  सफर की दुआ  भी सर्च करते है, आज  इस पोस्ट में हम आपको सफर की दुआ के साथ - साथ इसके फायदे और इसका सही तरीक़ा बताने वाले है सफर में जाने की और आने की दुआ के बारे में पूरी मालूमात देने वाले है  इस्लाम  मजहब  के अंदर सफर करना भी इबादत है और ज़िन्दगी के हर मसले पर रहनुमाई है इसलिए आपको दोराने  सफ़र  ्दुआ जरूर पढ़नी चाहिए  इस्लाम मजहब  में पैदा होना और हुजूर सल्ललाहो अलैहि व सल्लम की उम्मत में पैदा होना!  हम सब के लिए फ़क़्र की बात है प्यारे आका हुजूर सल्ललाहो अलैहि व सल्लम ने हर छोटे बड़े काम लिए बेहतरीन तरीके बताये है लिहाज़ा आप जब भी घर से बाहर निकले तो घर से बाहर जाते वक़्त की दुआ पढ़ लिया करे और जब भी कही बाहर का सफर करे तो  दुआए सफ़र {Safar ki dua} भी जरूर पढ़ लिया करे हम आपको पूरी सफर की दुआ बताएगे सफर की दुआ पढ़ने का तरीक़ा  सबसे  पहले आप बिस्मिल्लाहहिर्रहरामनिर्रहीम और तीन-तीन बार दुरूद शरीफ पढ़ कर आसमान की...