Posts

Showing posts with the label Poetry

main ishq likhun tujhe ho jaye lyrics in hindi - full poetry lyrics

Image
 chal aa ik aisi nazm kahun jo lafz kahoon wo ho jaye चल आ इक ऐसी नज़्म कहूँ, जो लफ्ज़ कहूँ वो हो जाए चल आ इक ऐसी ''नज़्म'' कहूं, जो ''लफ़्ज़'' कहूं वो हो जाए.. मैं ''अश्क'' कहूं तो इक आंसू , तेरे गोरे ''गाल'' को धो जाए.. मैं ''आ'' लिखूं तो आ जाए, मैं ''बैठ'' लिखूं तो आ बैठे.. मेरे ''शाने'' पर सर रखे तो, मैं ''नींद'' कहूं तो सो जाए.. मैं काग़ज़ पर तेरे ''होंठ'' लिखूं , तेरे ''होठों'' पर मुस्कान आए.. मैं ''दिल'' लिखूं तू दिल थामे, मैं ''गुम'' लिखूं वो खो जाए.. तेरे ''हाथ'' बनाऊं पेंसिल से, फिर ''हाथ'' पे तेरे हाथ रखूं.. कुछ ''उल्टा-सीधा'' फ़र्ज़ करूं कुछ ''सीधा-उल्टा'' हो जाए.. मैं ''आह'' लिखूं तो हाए करे, ''बेचैन'' लिखूं बेचैन हो तू .. फिर मैं बेचैन का ''बे'' काटूं , तुझे ''चैन...

Hazrat Ali Quotes in Hindi - हज़रत अली के अनमोल वचन

Image
हेलो दोस्तों आज के इस नए पोस्ट में जानगे  Hazrat Ali Quotes in Hindi- हज़रत अली के अनमोल वचन और  हज़रत अली की हदीस हिंदी में यह तक गूगल पर सर्च  हजरत अली की प्यारी बातें कर  उर्दू और english में भी इस पोस्ट में हम आपको बेहतरीन images के साथ हज़रत अली शेर खुदा के कोट्स बताने वाले है  Also Read - Pathan Attitute Sayari With Images  Hazrat Ali Quotes in Hindi जब आँखें नफ्श की पसंदीदा चीजें देखने लगें तो दिल अंजाम से अंधा हो जाता है। तुम्हारा नफ्स बहुत कीमती है, इसे जन्नत से कम किसी कीमत पे न बेचना,   खुदा के नजदीक सबसे ज्यादा गुनहगार चीज झूठ बोलने वाली जुबान है। झूठे की सबसे बड़ी सजा ये है की उसके सच का भी कोई ऐतबार नहीं करता। अगर तुम्हें यकीन हो जाए के तुम्हारा रिज्क खुदा के पास है तो फिर रिज्क को नहीं खुदा को तलाश करो जिस के पास तुम्हारा रिज्क है।   अगर तुम किसी को धोखा देने में कामयाब हो जाते हो, तो ये मत सोचो की वह कितना बेवकूफ है, बल्कि ये सोचो की उसको तुम पर ऐतबार कितना था। दुनिया में बेहतरीन इंसान वो है जिसके लिए कोई रोये और बुरा इंसान वो है...