हदीस की अच्छी-अच्छी बातें- Hadees Ki Acchi Baate
अस सलाम अलय्कुम दोस्तों, aaj ke is lekh me janage hadees ki acchi acchi bate jo hamare life style ko badal kar rakh degi dosto ye gair muskil ko samaj aaye na aaye lekin yadi aap in bato ka amal apne jivan me karte ho to aapko har kamyabi milegi aapki zindagi ek dam se badal jayegi अल्लाह के पैगम्बर मोहमद मुस्तफा स.अ.व. की कही गयी बातें हैं . इन्हें Quotes of Muhammad s.a.w. in hindi भी कहा जा सकता है. अल्लाह के रसूल ﷺ ने फ़रमाया जिस ने किसी ग़रीब के साथ आसानी की तो अल्लाह दुनिया और आख़िरत मे उस केसाथ आसानी करेगा। रसूलुल्लाह ﷺ ने फ़रमायाः मेरी तारीफ़ में हद से आगे ना बढ़ो जिस तरह ईसाई ईसा अलैहिस्सलाम की तारीफ़ में हद से आगे बढ़ गए थें, मैं सिर्फ अल्लाह का एक बंदा हूं तो तुम मुझे अल्लाह का बंदा और उसका रसूल कहो ईदुल अज़हा के दिन ईद की नमाज़ के बाद खाना सुन्नत है अल्लाह के रसूल ﷺ – ईदुल अज़हा में जब तक (ईद की) नमाज़ से फ़ारिग़ न हो जाते कुछ न खाते बल्कि आप अपनी कुर्बानी के गोश्त से ही खाया करते थे ईदगाह पैदल जाने और लौटने की सुन्नत जाबिर रज़ियल्लाहु अन्हु से रिवायत है कि रसूल अल्ला...