Hazrat Ali Quotes in Hindi - हज़रत अली के अनमोल वचन
हेलो दोस्तों आज के इस नए पोस्ट में जानगे Hazrat Ali Quotes in Hindi-हज़रत अली के अनमोल वचन और हज़रत अली की हदीस हिंदी में यह तक गूगल पर सर्च हजरत अली की प्यारी बातें कर उर्दू और english में भी इस पोस्ट में हम आपको बेहतरीन images के साथ हज़रत अली शेर खुदा के कोट्स बताने वाले है
Also Read - Pathan Attitute Sayari With Images
Hazrat Ali Quotes in Hindi
जब आँखें नफ्श की पसंदीदा चीजें देखने लगें तो दिल अंजाम से अंधा हो जाता है।
तुम्हारा नफ्स बहुत कीमती है, इसे जन्नत से कम किसी कीमत पे न बेचना,
खुदा के नजदीक सबसे ज्यादा गुनहगार चीज झूठ बोलने वाली जुबान है।
झूठे की सबसे बड़ी सजा ये है की उसके सच का भी कोई ऐतबार नहीं करता।
अगर तुम्हें यकीन हो जाए के तुम्हारा रिज्क खुदा के पास है तो फिर रिज्क को नहीं खुदा को तलाश करो जिस के पास तुम्हारा रिज्क है।
अगर तुम किसी को धोखा देने में कामयाब हो जाते हो, तो ये मत सोचो की वह कितना बेवकूफ है, बल्कि ये सोचो की उसको तुम पर ऐतबार कितना था।
दुनिया में बेहतरीन इंसान वो है जिसके लिए कोई रोये और बुरा इंसान वो है जिसकी वजह से कोई रोये
कोशिश करो की तुम दुनिया में रहो दुनिया तुम में न रहे क्यूं की कश्ती जब तक पानी में रहती है खूब तैरती है लेकिन जब पानी कश्ती में आ जाता है तो वो डूब जाती है।
Hazrat Ali Quotes - हजरत अली की प्यारी बातें
अगर दुनिया में सुकून होता तो खुदा को कौन याद करता सुकून तो सिर्फ उन लोगों के पास है जो खुदा की इच्छा को अपनी इच्छा समझते हैं
ये दुनिया कितनी अजीब है ईमानदार को बेवकूफ, बे-ईमान को अकलमंद, और बे-हया को खूबसूरत कहती है
ऐतबार और प्यार दो ऐसे परिंदे हैं की अगर इनमें से एक उड़ जाए तो दूसरा खुद ही उड़ जाता है।
लोग प्यार के लिए होते हैं और चीजें इस्तेमाल के लिए बात उस वक्त बिगड़ती है जब चीजों से प्यार और लोगों को इस्तेमाल किया जाए।
जिसने किसी को अकेले में नसीहत की उसने उसे संभाल दिया और जिसने किसी को सबके सामने नसीहत की उसने उसको और बिगाड़ दिया।
Hazrat Ali Quotes For Whatsapp - हज़रत अली के अनमोल वचन
ऐ आदम की औलाद! जब गुनाहों के बावजूद खुदा के उपहार लगातार तुझे मिलते रहें तो होसियार हो जाना, के तेरा हिसाब करीब और सख्त है,
तन्हाई में गुनाह से बचो, क्यूंकि इसका गवाह खुद अल्लाह तआला होता है
कोई तुमसे भलाई की उम्मीद रखे तो उसे मायूस मत करो, क्यूं की लोगों की जरूरतों का तुमसे वाबस्ता होना तुम पर खुदा की इनायत है
जो इंसान हमेशा तुम्हारा भला चाहे, उसका उदास होना तुम्हारे लिए फिक्र की बात है
Hazrat Ali Life Changing Quotes In Hindi
किसी की सच्चाई और प्यार को उसकी बेवकूफी मत समझो वरना किसी दिन तुम सच्चाई और प्यार तलास करोगे और लोग तुम्हें बेवकूफ समझेंगे
लोगों के दिलों में अपना मकाम इस तरह बनालो की मर जाओ तो तुम्हारे लिए रोएं और जिंदा हो तो तुम्हे मिलना पसंद करें
वो गुनाह जिस का तुम्हें रंज हो, अल्लाह के नजदीक उस नेकी से बेहतर है जिस से तुम में गुरूर पैदा हो जाए
Related Post
Islam Ki Acchi Bate Deen Ki Acchi Bate
Hadees Ki Acchi Acchi Bate In Hindi
Sad Islamic Quotes Status In Hindi
Zindagi Ki Acchi Aur Sacchi Bate
2 Line Islamic Quotes In Hindi
Emotional Islamic Quotes In Hindi
Islamic Sad Heart Touching Quotes
नफरत गुनाह से करो, गुनाह करने वाले से नहीं शायद तुम्हारी मोहब्बत में आ कर वो गुनाह करना ही छोड़ दे
नमाज पढ़ने के दौरान तुम्हारी कैफियत इन दो में से एक होनी चाहिए, तुम अल्लाह को देख रहे हो, या फिर अल्लाह तुम्हें देख रहा है
Famous Hazrat Ali Quotes Inspiration Quotes
अपनी किस्मत पे वो रोता है, जो सजदे में नही रोता
ऐ इंसान अगर तुझे ये मालूम हो जाए की सजदे के दौरान तुझ पर कितनी रहमतें उतरती हैं तो तु कभी सजदे से सर उठायेगा ही नहीं
सबसे अच्छा वक्त वो है जो नमाज में गुजरे
अगर लोग फज्र की नमाज का सवाब और फजीलत को जान लेते, तो रात को इस खौफ से सोना छोड़ देतें की कहीं नींद की वजह से नमाज न छूट जाए।
अगर कोई अच्छा लगे तो उस से कम मिला करो अगर कोई ज्यादा अच्छा लगे तो उसे सिर्फ देखा करो और अगर कोई दिल में उतर जाए तो उसे सिर्फ याद किया करो
जब भी वक्त मिले तो अपनी मां के पास जा के बैठा करो क्यूंकि मां के साथ बिताया हुआ वक्त कयामत के दिन बचाव का कारण बनेगा
अपनों को हमेशा अपने होने का ऐहसास दिलाते रहो वरना वक्त आपके अपनों को आप के बिना जीना सिखा देगा
तुम अच्छा करो और जमाना बुरा समझे ये तुम्हारे हक़ में बेहतर है बजाए इसके तुम बुरा करो और जमाना तुम को अच्छा समझे।
.png)

.png)
.png)
.png)
.png)
.png)
.png)
.png)
.png)
.png)
.png)
.png)
.png)
.png)
.png)
.png)
Comments
Post a Comment