Kabristan me salam karne ka Tarika in Hindi - Assalamualaikum yaa ahlal quboor. Yaghfirullahu lanaa wa lakum wa antum salafunaa wa nahnu bil ithar.

asslam o alaikum wa rahmatullah v barakatuh नाजरीन आज के इस पोस्ट में जानेगे कब्रिस्तान में सलाम कैसे करते है सही तरीक़ा क्या है आज के दौर में बहुत से लोगो को कब्रिस्तान में सलाम करने का तरीक़ा मालूम ही नहीं है हमें दुनियावी चीज़ तो मालूम है पर अफ़सोस कब्र वालो को कैसे सलाम करते है इसके बारे में दीनी मालूमात नहीं है 


Kabristan me salam karne ka Tarika in Hindi


जब भी कब्रिस्तान की हाज़री का मौका मिले इस तरह खड़े हो के क़िब्ले की तरफ पीठ और कब्र वालो के चेहरे की तरफ मुँह हो इसके बाद ये सलाम कहिये -

Kabristan Ki Dua - कब्रिस्तान में दाखिल होने की दुआ


Kabristan me salam karne ka Tarika in Hindi - Assalamualaikum yaa ahlal quboor. Yaghfirullahu lanaa wa lakum wa antum salafunaa wa nahnu bil ithar.


Assalamualaikum yaa ahlal quboor. Yaghfirullahu lanaa wa lakum wa antum salafunaa wa nahnu bil ithar.

اَلسَّلَامُ عَلَيْكُمْ يَا أَهْلَ اَلْقُبُورِ, يَغْفِرُ اَللَّهُ لَنَا وَلَكُمْ, أَنْتُمْ سَلَفُنَا وَنَحْنُ بِالْأَثَرِ

तर्जुमा - ऐ कब्र वालो तुम पर सलाम हो अल्लाह अज्वल हमारी और तुम्हारी मगफिरत फरमाए तुम हमसे पहले आ गए और हम तुम्हारे बाद आने वाले है 


कब्रिस्तान में दुआ क्यों पढ़े जाने हिंदी में 

हम अल्लाह के बन्दे है और हमे उसी की तरफ लौटना है इस फानी दुनिया में कितने नए बन्दे तशरीफ़ लाते है और उसी के बरक्स कितने ही बन्दे इस फानी दुनिया से रुक्सत हो जाते है हमारे ही फॅमिली के कितने ही लोग इस फानी दुनिया से रुक्सत हो गए है जब किसी सक्श का इंतकाल हो जाता है तब उसे नहलाया जाता है उसको ग़ुस्ल दिया जाता है उसे उसकी आखरी मंज़िल कब्रिस्तान तक कंधा दिया ही जाता है और जनाजे की नमाज़ पढ़ाई जाती है 

अफ़सोस लेकिन बहुत से लोगो को न तो कब्रिस्तान में दाखिल होने का तरीक़ा मालूम है और न ही कब्रिस्तान में सलाम का तरीक़ा मालूम है और न ही नमाज़े जनाज़ा के बारे में मालूमात है और सब जानते है मलकुल मौत कहकर नहीं आती मौत कही भी और कभी भी आ सकती है फिर भी अफ़सोस हमारी कौम के बन्दे इन दुआओ को सीखने की कोशिस नहीं करते क्या पता कब मौत आ जाये आपके घर में और वो उसके ज़नाजे की दुआ या कब्र में दाखिल होने की दुआ भी न पढ़ सके


कब्रिस्तान से निकलने की दुआ हिंदी में 


जब आप मय्यत को दफ़न करने के बाद कब्रिस्तान से निकलने लगे तो Kabristan se Nikalne ki Dua पढ़ना चाहिए. कब्रिस्तान से निकलते वक़्त दुरूद शरीफ जरूर पढ़नी चाहिए और  फिर अस्सलाम अलैकुम कह कर बाहर निकल जाए.


ज़ज़ाक़ अल्लाह 

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने Kabristan me salam karne ka Tarika in Hindi और कब्रिस्तान में दाखिल होने के तरीके दुआ आदि के बारे में पूरी जानकारी दी है इस जानकारी को शेयर जरूर करे और आपका कोई सवाल या जवाब है और इस पोस्ट से रिलेटड कोई गलती हुयी है तो कमेंट  लिखे 


Comments

Popular posts from this blog

Bimar ki Ayadat ki Dua - बीमार आदमी को देखने की दुआ सीखे - As’alullaahal-‘Adheema Rabbal-‘Arshil-‘Adheemi ‘an yashfiyaka.

30+ Ertugrul Ghazi Best Quotes In Hindi 2023

islamic quotes about life hindi with images