Best Quotes On Life In Hindi With Images Download
हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में Best hindi quotes on life के बारे में जानेगे ज़िन्दगी हमे हमेशा सबक सिखाती रहती है कभी हसाती है कभी रूलाती है ऐसे में बहुत से लोग अपने मूंड के हिसाब से best ever quotes on life in hindi में गूगल पर तलाश करते है हमारा मूंड कभी बहुत खुश रहता है कभी बहुत दुखी होता है
लेकिन ये सारि परेशानी हमे स्ट्रांग बनाती है आज हम best hindi quotes on life and happiness और best hindi quotes on life broken heart जैसे कुछ विचार सर्च करेंगे हमे कभी भी मायूस नहीं होना चाहिए best motivational quotes on life in hindi इसलिए हम आपको मोटिवेट कोट्स के साथ आपका मूंड बदलने की कोशिश करेंगे यदि आपको best quotes on life in hindi with images download पसंद आये तो शेयर जरूर
Best Hindi Quotes On Life
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं, लौटने पर भी उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय कर लक्ष्य तक पहुच सकते है
किसी की नजर में अच्छा हूँ, तो किसी की नजर में बुरा हूँ, हक़ीक़त तो ये है, जिसका नजरिया जैसा है, उसकी नज़र में मैं वैसा हूँ…
ऐ समंदर, मैं तुझसे वाकिफ नही हूँ, मगर इतना बताता हूँ , वो आँखे तुझसे ज्यादा गहरी हैं, जिनका मैं आशिक़ हूँ…
जो दिल को छू जाता है उसी को अपना कहता हूं, मै फायदा देखकर रिश्तों की सियासत नही करता…
जो दिल को छू जाता है उसी को अपना कहता हूं, मै फायदा देखकर रिश्तों की सियासत नही करता…
खेलने दो उन्हे जब तक जी न भर जाए, उनकी मोहब्बत चार दिन कि थी, तो शौक कितने दिन का होगा…
Best Ever Quotes On Life In Hindi
जो लोग दर्द को समझते हैं वो लोग कभी भी दर्द की वजह नहीं बनते
जायके में थोड़ा कड़वा जरूर है पर सच्च का कोई जवाब नहीं…
ना सूरत बुरी ना सीरत बुरी, बुरा वो जिसकी नीयत बुरी
होशियार होना बहुत अच्छी बात है, पर दूसरों को मूर्ख समझना बेवकूफी है
वक्त जब आँखें फेर लेता हैं, बड़े-बड़ों को अपने घेरे में घेर लेता है…
रिश्तों और मतलब को जब तराजू में तोला तो, मतलब को अकसर वजनदार ही पाया…
Best Hindi Quotes On Life And Happiness
लोग बदलते नहीं है… बस एक एक करके उनकी असलियत सामने आ जाती है…
जब तक हम किसी भी काम को करने की कोशिश नहीं करते हैं, तब तक हमें वो काम नामुमकिन ही लगता है ।
कौन हिसाब रखे किसको कितना दिया, और कौन कितना बचायेगा, इसलिए ईश्वर ने आसान गणित लगाया, सबको खाली हाथ भेज दिया. खाली हाथ ही बुलायेगा।
कोयल अपनी भाषा बोलती है, इसलिये आज़ाद रहती हैं किंतु तोता दूसरे कि भाषा बोलता है, इसलिए पिंजरे में जीवन भर गुलाम रहता है अपनी भाषा, अपने विचार और “अपने आप” पर विश्वास करें..! सत्य पर चलने वाले परेशान हो सकता हैं, पराजित नहीं
हीं इन्हें समझना पड़ता है। परिस्थिति बदलना जब मुमकिन ना हो, तो… मन की स्थिति बदल लीजिए…! सब कुछ अपने आप ही बदल जाएगा
जीवन में किसी का “भला” करोगे तो “लाभ” होगा क्योंकि “भला” का उल्टा “लाभ” होता है जीवन मे किसी पर “दया” करोगे तो वो “याद” करेगा क्योंकि “दया” का उल्टा “याद” होता है
खेत में बोए हुए सभी बीज अंकुरित नहीं होते परंतु जीवन में किए गए सत्कर्म का एक भी बीज व्यर्थ नहीं जाता
किसी ने पूछा कि इस दुनिया में आपका अपना कौन है..??? ज्ञानी व्यक्ति ने हंसकर कहा: ‘समय’ अगर वो सही है, तो सभी अपने हैं, वरना कोई भी नहीं
कितना अजीब है ये फलसफा जिंदगी का… दूरियां सिखाती है… की नज़दीकियां क्या होती है…
कुँए में उतरने के बाद बाल्टी झुकती है, लेकिन झुकने के बाद भर कर ही बाहर निकलती है। जीवन भी कुछ ऐसा ही है, जो झुकता है वो अवश्य कुछ न कुछ लेकर ही उठता है 🌸 यहीं जिन्दगी जीने का सार हैं
समय और जिन्दगी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं, जिन्दगी, समय का सदुपयोग सिखाती है और.. समय हमें जिन्दगी की कीमत सिखाता है।
जिंदगी में 2 लोगो से हमेशा दूर रहेना, एक busy और दूसरा घमण्डी क्योंकि busy अपनी मर्जी से बात करेगा, और घमंडी अपने मतलब से याद करेगा।”
“एक चीज़ मैंने देखी है जब आप प्यार करते है दर्द की सीमा तक तो वो दर्द नहीं रहता बस प्यार बढ़ता जाता है |
“दुसरो की गलतियों से सीखे, आप कभी इतना लम्बा नही जी सकते की सारी गलतियाँ खुद करने का मौका मिले”
“अच्छी किताबे, और अच्छे लोग तुरंत समाज में नहीं आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है।
“लोग आपका लिए क्या सोचते है वह कभी बताएंगे नहीं ! अगर आप ध्यान दे तोह लोग जरूर व्यक्त करते है
Best Hindi Quotes On Life Broken Heart
“जो सबका मित्र होता है, वो दरअसल किसी का मित्र नहीं होता।
“जिन्दगी वह नही है, जो आपको मिलती है जिन्दगी वह है, जो आप बनाते हो।
“मैं सुनता हूँ और भूल जाता हूँ, मैं देखता हूँ और याद रखता हूँ, मैं करता हूँ और समझ जाता हूँ।
माचिस किसी दूसरी चीज
को जलने से पहले खुद
को जलाती है
गुस्सा भी एक माचिस की तरह है
यह दुसरो को बर्बाद करने से पहले
खुद क बर्बाद करता है !
नियत और सोच , अछि होनी चाहिए ,... बाते तो कोई भी अच्छी कर सकता है ,...
मुझे गिरते हुए पत्तों ने ये समझाया है ,.. बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देते है ,
रख हौसला वो मंजर भी आयेगा ,.. प्यासे के पास चलके समंदर भी आयेगा ,,थक कर ना बैठ ए मंजिल के मुसाफिर ,,मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा ,..
हर कोई आपको नहीं समझेगा ,,एहि जिंदगी है ,
अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है ,जो जिंदगी में ,,सही फैसलों को चुनता है ,
छोड़ दिया मैंने लोगो के पीछे चलना ,,मैंने जिसको जितना ज्यादा इज्जत दी ,,उसने मुझे उतना ही गिरा हुआ समझा ,
लाइफ में सबसे बड़ी खुसी उस काम को करने में है ,जिसे लोग कहते है तुम नहीं कर सकते ,
लहरों से डरकर नौका पर नहीं होती है ,,कोसिस करने वालो की हार नहीं होती है ,,..
Best Motivational Quotes On Life In Hindi
ये किया सोचेंगे ? वो किया सोचेंगे ?दुनिया किया सोचेगी ?इससे ऊपर उठकर कुछ सोच ,,जिंदगी सुकून का दूसरा नाम हो जायेगा ,
दुसरो को समझना बेशक बुद्धिमानी हो सकती है ,,मगर खुदको समझना ही ,जिंदगी का असली ज्ञान है ,,
भरोसा खुदपर रखो तो ताकत बन जाती है ,,और दुसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है ,..
कितना भी पकड़ लो फिसलता जरूर है,.. ये वक्त है साहब बदलता जरूर है ,... .
कोई तेरे साथ नहीं तो भी गम न कर ,.. दुनिया में खुद से बढकर कोई हमसफ़र नहीं होता ,..
खुस रहने का बस एक ही मंत्र है ,उम्मीद बस खुद से रखो किसी और से नहीं ,..
अगर तुम उस वक्त मुस्कुरा सकते हो ,.. जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो,, तो यकीन कर लो की दुनिया में तुम्हे कभी कोई तोड़ नहीं सकता ,
तभी तक पूछे जाओगे जब तक काम आओगे ,,चिरागों के जलते ही बुझा दी जाती है तिलियाँ ,..
जीने का बस यही अंदाज रखो ,,जो तुम्हे ना समझे उसे नजरअंदाज करो ,...
समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो ,.. जिनि है जिंदगी तो आगे देखो ,..
सारी जिंदगी रखा है रिश्तों का मरम ,,मैंने लेकिन सच तो ये है की खुद के सिबा कोई अपना नहीं होता ,..
कौन ,कब ,किसका और कितना अपना है ,,ये सिर्फ वक्त बताता है ,..
कभी कभी सफर ज्यादा खहबसुरत होती है,.. मंजिल से ,..
Winner वो होता है,.. जो बार बार हारने के बाद ,,एक और बार प्रयास करता है ,...
सोच अछि होनी चाहिए ,,क्यूंकि नजर का इलाज तो मुमकिन है पर ,.. नजरिये का नहीं ,..
मैदान में हरा हुआ इंसान फिर से जित सकता है लेकिन ,,मन से हरा हुआ इंसान कभी नहीं जित सकता ,,..
जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता ,,जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता ,...
कभी ये मत सोचिये की आप अकेले हो ,बल्कि ये सोचिये की आप अकेले ही काफी हो ,
कुछ सही करने की हिम्मत उसी में अति है ,.. जो गलती करने से नहीं नहीं डरते है ,
गलतियाँ जीबन का एक हिस्सा है ,,पर इसे स्बीकारने का साहस बहुत कम लोगो में होता है ,
क्यूँ डरे जिंदगी में क्या होगा ,,हर वक्त क्यूँ सोचें की बुरा होगा ,,बढ़ते रहे मंजिल की और हम ,.. कुछ ना मिला तो तजुर्बा तो नया होगा
अगर जीबन में सफलता प्राप्त करनी है ,,तो मेहनत पर बिस्वास रखो ,,किस्मत की अजमाइस तो जुए में होती है ,
सफर में मुसीबत आए तो हिम्मत बढ़ जाती है ,.. कोई रास्ता रोके तो जुर्रत बढ़ जाती है ,..
अछि जिंदगी जीने के दो तरीके है ,.. जो पसंद है उसे हासिल करना सिख लो या फिर जो हासिल हुआ है उसे पसंद करना सिख लो ,
आज मुश्किल है ,कल थोड़ा बेहतर होगा ,,बस उम्मीद मत छोड़ना ,,भबिष्या जरूर बेहतर होगा ,,
जब रस्ते पर चलते चलते मंजिल का ख्याल ना आये ,,तो आप सही रस्ते पर है ,..
थोड़ा डूबूंगा ,,मगर मई फिर तैर आयूंगा ,.. ऐ जिंदगी ,.. तू देख ,.. मैं फिर जित जाऊंगा ,..
नियत और सोच , अछि होनी चाहिए ,... बाते तो कोई भी अच्छी कर सकता है ,...
कदम, कसम और कलम हमेशा सोच समजकर ही उठानी चाहिए।
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में हमने Best Quotes On Life In Hindi With Images Download के बारे में विचार पढ़े है best inspirational quotes in hindi on life हमे पॉजिटिव एनर्जी देते है जिससे हमे बहुत अच्छा फील होता है और फिर से हम अपने काम की और अग्रसर हो जाते है
और इसी तरह हम ममेहनत करने लग जाते है जिसके बाद हमे अच्छा रिजल्ट मिलता है इस पोस्ट में हमने आपको world best quotes on life in hindi में बताया है इस पोस्ट को FACKBOOK, INSTGRAM, आदि पर जरूर शेयर करे

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
Hello Sir Aapne bhut acchi trh se vicharo ko smjaya hai aapka lekh bhut accha hai ese hi quotes ke liye click kare
ReplyDelete