Eid mubarak Quotes in Hindi For Friends
Eid Mubarak Quotes in Hindi For Friends
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा, मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा, फ़ना हो लब्ज़-ए-ग़म यही हैं दुआ,बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा, ईद मुबारक,
रमजान में ना मिल सके, ईद में नज़रें ही मिला लूं, हाथ मिलाने से क्या होगा, सीधा गले से लगा लूं, ईद मुबारक,
दीपक में अगर नूर ना होता, तन्हा दिल यूँ मजबूर ना होता, मैं आपको “ईद मुबारक” कहने जरूर आता, अगर आपका घर इतना दूर ना होता, आप को ईद मुबारक,
ये सुबह जितनी खूबसूरत है,उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो,जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं,उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों,आप सभी को ईद मुबारक,
ऐ चाँद उनको मेरा ये पैग़ाम कहना, ख़ुशी का दिन और हँसी की शाम कहना,जब देखें बाहर आकर वो तुझे,मेरी तरफ से उनको मुबारक़ ईद कहना,
मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी,खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी,गम का साया कभी आप पर ना आए,दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं,आप सभी को ईद मुबारक,
चुपके से चाँद की रौशनी छू जाये आपको, धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको,दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,हम दुआ करते हैं वो मिल जाये आपको,आप सभी को ईद मुबारक,
ऐ रूठे हुवे दोस्त मुझे इतना बता दे,क्या मुझ से गले मिलने का अब मन नहीं होता,बच्चों की तरह दौड़ के आ सीने से लग जा,ये ईद का दिन है, इस दिन कोई दुश्मन नहीं होता,ईद मुबारक,
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां,ईद है ख़ुदा का एक नायाब तबारक,और हम भी कहते हैं आपको “ईद मुबारक”
दिए जलते और जगमगाते रहें, हम आपको इसी तरह याद आते रहें,जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी,आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें,आप को ईद मुबारक,
चुपके से चांद की रोशनी छू जाएं आपको,धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,हम दुआ करते हैं वो मिल जाए आपको,आप सभी को ईद मुबारक,
ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन,बाकी न रहे आपका कोई गम ईद के दिन,आपके आंगन में उतरे हर रोज खुशियों भरा चांद,और महकता रहे फूलों का चमन ईद के एक दिन,*ईद मुबारक*
ज़िन्दगी के हर पल खुशियों से कम न हो,आपके हर दिन ईद के दिन से कम न हो,ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,ईद मुबारक,
अल्लाह आपको ईद के मुक्कदस मौके पर,तमाम खुशियां अता फरमाएं.और आपकी इबादत कबूल करे,ईद मुबारक
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदामिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदाफ़ना हो लब्ज़-ए-ग़म यही है दुआबरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा*ईद मुबारक*
ईद का त्योहार आया है,खुशियां अपने संग लाया है,खुदा ने दुनिया को महकाया है,देखो फिर से ईद का त्योहार आया है,आप सभी को दिल से *ईद मुबारक*
चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपकोधीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपकोआप सभी को *ईद मुबारक*
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशिया,ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां,ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक,इसीलिए कहते हैँ ईद मुबारक।।
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।।-ईद मुबारक
समुन्दर को उसका किनारा मुबारक,चाँद को सितारा मुबारक,फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,दिल को उसका दिलदार मुबारक,आपको ईद का त्यौंहार मुबारक
.png)
Comments
Post a Comment