2 Line Islamic Quotes In Hindi, Islamic Quotes Free Download Image
अस्सलाम अलैकुम दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज के इस पोस्ट में 2 Line Islamic Quotes In Hindi के बारे में अगर आप भी इस्लामिक कोट्स में रूचि रखते है तो आपको यह निचे दिए गए कोट्स जरूर पसंद आएंगे ये सारे इस्लामिक कोट्स 2 लाइन है अगर आपको ये कोट्स पसंद आते है तो अपने दोस्तों को WhatsApp पर जरूर सेंड करे।
1. कठिन समय बीत जाएगा, कष्ट समाप्त हो जाएंगे। बस अल्लाह की परीक्षा में फेल नहीं होना चाहिए।
2. “अगर तुम अल्लाह पर ईमान रखते हो क्योंकि उस पर ईमान रखा ही जाना चाहिए, तो वह तुम्हेँ ठीक वैसे ही देगा, जैसे वह परिन्दों को देता है। वे सुबह खाली और भूके पेट निकलते हैं और शाम को भरपेट होकर लौटते हैं।
3. "बगैर मजबूरी कर्ज से बचो, इसलिए के क़र्ज़ रात में रंज व गम और दिन में ज़िल्लत व रुसवाई का सबब है "
4. बिना डर का सामना करे आप कभी भी बहादुर नहीं बन सकते
5. दुसरो की सेवा करना आप जिस घर में रह रहे हो उसका किराया देने के बराबर है
6. तुम तितली की तरह उड़ो और मधुमक्खी की तरह काटो
7. किस्मत की लकीरे माँ की दुआओ से बनती है
8. जितना ज्यादा आप क़ुरआन करीम को पढ़ते रहेंगे उतना आप अल्लाह के करीब रहोगे
9. जो अल्लाह का बंदा किसी को माफ़ कर देता है अल्लाह ताअला उसकी इज़्ज़त को बड़ा देता है
10. आंसू का एक कतरा भी इबादत है वो अल्लाह तक पहुंच जाती है जब हम बोल नहीं पाते
11. या अल्लाह हमसफ़र वो हो जिसका साथ मुझे तेरे और करीब कर दे
12. लोग मेरे इस दिल के साथ धोखा देते रहे और में अल्लाह के करीब होता गया वो कभी किसी का दिल नहीं तोड़ता
13. दुसरो की कामयाबी पर खुश होना सीखो अल्लाह पाक आपको भी कामयाबी देने में देर नहीं करेगा
14. वो मेरा अल्लाह ही है जो इस दिल की खामोशी को जानता है
15. क़ुरान पाक की खूबी यह है की आप उसकी आयत नहीं बदल सकते लेकिन क़ुरआन की आयत आपको बदल सकती है
16. मुमकिन और नामुमकिन तो हमारी सोच है अल्लाह की ज़ात के लिए सब मुमकिन है
17. मुश्किल चाहे कितनी भी बड़ी हो अगर आप सोचते है की अल्लाह आपके साथ है तो जीत आपकी ही होगी
18. मुसीबत का सामना सब्र से करो और नेमतों की हिफाजत शुक्र से करो
19. उनकी ख़ामोशी से डरो जिनका दिल आपने दुखाया है क्युके अगर उन्होंने कुछ कहा नहीं या कुछ किया नहीं तो बदले में मेरा अल्लाह जरूर करेगा
20. जिस घर में अल्लाह का ज़िक्र होता है उस घर में सुकून मोहब्बत बरकत और रहमत बरसती है
21. जिस घर में तालीम और नेक माँ हो वह घर तहज़ीब और इंसानियत की मिसाल है
22. खुदा ऐसे एहसास का नाम है रहे सामने और दिखाई भी ना दे
23. जो शख्स जितना खामोश रहता है वह अपनी इज़्ज़त को उतना ही मेहफ़ूज़ रखता है
24. जो बूरा कहे चुप हो जाओ, जो सताए सब्र करो, अल्लाह की कसम ऐसी ताक़त बनाओगे पहाड़ भी रास्ता देगा
25. इस दुनिया में सबसे ज्यादा खुश वो लोग है जिन्होंने पाया है की अल्लाह ही काफी है
Comments
Post a Comment