Nazar ki Dua (2023) | Boori Nazar se Bachne ki Dua

Nazar ki Dua (2023) | Boori Nazar se Bachne ki Dua अस्सलामु अलैकुम वरहमतुल्लाही वबरकातुहू! हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज हम Boori Nazar se Bachne ki Dua पर चर्चा करेंगे जोहर किसी शख्स के लिए जरूरी है । हम इस पोस्ट में नज़र की दुआ और नज़र किस वजह से लगती है और Nazar ki Dua फ़ज़ीलत क्या है इसके बारे में जानेगे नज़र हमने हमारी ज़िन्दगी ये शब्द जरूर सुना होगा इसको नज़र लग गयी मेरा अच्छा काम चल रहा था पता नहीं किसकी नज़र लग गयी अब मेरा सारा काम अटक गया दोस्तों खासतौर पर नज़र का लगना आम सा हो गया है नज़र हमारे अच्छे कामो को बिगाड़ देती है आज हम आप सभी भाइयों और बहनों को बताने जा रहे हैं कि यह नजर को खत्म कैसे करें या इसके लिए वजीफा क्या होगा। दोस्तों हम जानते है नज़र अक्सर खूबसूरत खलते बच्चो पर नयी शादीसुदा दुल्हन या किसी का अच्छा व्यपार चलना या किसी की ज्यादा खुस होना कुछ लोगो को नहीं भाता है ऐसे में उनका शरीर नज़र में आ जाता है नज़र आपके शरीर को बीमार कर देती है वह आपके बनाये हुए काम को बिगाड़ देती है अगर आपका बिज़नेस अच्छा चल रहा है तो आपको घाटा लगना शुरू हो जायेगा आपका काम म...